घाटशिला, मई 4 -- चाकुलिया: पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बहरागोड़ा के थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा, श्यामसुंदरपुर के थाना प्रभारी अखिलेश कुमार और गुड़ाबांदा के थाना प्रभारी सन्नी टोप्पो का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए पुलिस लाइन गोलमुरी में पदस्थापन का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि अविलंब नव पदस्थापन स्थल पर योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। वहीं बहरागोड़ा के थाना प्रभारी के रूप में शंकर प्रसाद कुशवाहा, श्यामसुंदरपुर के थाना प्रभारी के रूप में सुनील कुमार भोक्ता और गुड़ाबांदा के थाना प्रभारी के रूप में राजीव कुमार को पदस्थापित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...