घाटशिला, सितम्बर 2 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड में हवाई पट्टी से मुराल जाने वाली सड़क पर स्वर्णरेखा परियोजना की चांडिल मुख्य बायी नहर की शाखा नहर की पुलिया को लेकर स्थानीय निवासियों का संघर्ष और भी मुश्किल हो गया है। विगत दिनों पहले श्रमदान के माध्यम से मरम्मत की गई यह पुलिया अब दोबारा से खतरनाक हो गई है। जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस पुलिया का उपयोग गांव के लोग रोजमर्रा के कामों, जैसे स्कूल जाने, बाजार जाने कर मजदूरी करने के लिए करते हैं।इस समस्या की शुरुआत भारी बारिश के कारण हुई, जिसने पुलिया के एक हिस्से को बहा दिया था। इसके बाद, ग्रामीणों ने सरकारी मदद का इंतजार करने के बजाय खुद ही पुलिया को ठीक करने का फैसला किया। श्रमदान से ग्रामीणों ने पुलिया की मरम्मत की थी। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई थी कि यह प्रयास उनकी समस्याओं को ...