घाटशिला, जुलाई 4 -- चाकुलिया: भारी बारिश और लगातार बारिश होने के कारण कई निर्माण भी पुल और पुलियों के डायवर्सन के बाहर जाने से चाकुलिया प्रखंड का कालियाम पंचायत टापू बन गया है। आवागमन बंद होने से ग्रामीण त्रस्त हैं। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। कई गांव के विद्यार्थी विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं। मरीजों को अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो गया है। पंचायत के मुखिया दासो हेंब्रम ने इसको लेकर विधायक समीर कुमार मोहंती से शिकायत की है। मुखिया ने कहा है कि अगर डायवर्सन का निर्माण नहीं हुआ तो बरसात भर यह पंचायत टापू में तब्दील रहेगा। अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो पंचायत की जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी।इस पंचायत के जाथा खाल से कालियाम तक सड़क बन रही है। कालाझरिया के पास पुरानी पुलिया को तोड़कर नई पुलिया का निर्माण हो रहा है। यहां पर बना डायवर्सन पिछली बरस...