घाटशिला, जून 22 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित पुराना सीएचसी भवन में विगत रात नेशनल हेल्थ मिशन के तहत अनुबंध पर बहाल एएनएम सुकांति मूर्मू (49) की करंट लगने से मौत हो गई। मृत सुकांति मूर्मू प्रखंड क्षेत्र के बर्डीकानपुर गांव की निवासी हैं और जोड़ाम उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर पदस्थापित थीं। पुराना सीएचसी भवन परिसर स्थित क्वार्टर में अपने पति कन्हाई लाल बास्के के साथ रहती थीं। सूचना पाकर विधायक समीर कुमार मोहंती पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।मृत एएनएम के पति ने बताया कि शनिवार की रात किसी कार्य के लिए चाकुलिया रेलवे स्टेशन गए थे। स्टेशन से वापस लौटे तो कन्हाई की नजर करंट से घायल पत्नी पर गई। कन्हाई लाल बास्के ने बताया कि पत्नी के बगल में स्टैंड फैन गिरा पड़ा था। आशंका है कि विगत तीन दिन हुई बारिश के कारण ...