घाटशिला, जून 28 -- चाकुलिया: पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली और कालापाथरा के पास स्थित राजा के जमाने में निर्मित रामपाल बांध पानी से लबालब भर गया है। सिंचाई के लिए पानी निकासी के लिए बनाए गए नालों में पानी बहने लगा है। विदित हो कि 100 बीघा से अधिक जमीन पर बना रामपाल बांध 10 मौजा के किसानों के लिए वरदान है। इस बांध के पानी से सिंचाई कर गर्मी के मौसम में करीब 1000 बीघा खेत में गरमा धान की खेती होती है। इसके अलावे किसान सब्जियों की खेती भी करते हैं। इस मौसम में भी किसानों के लिए यह बांध लाभकारी साबित होता है। अगर अल्प वर्षा हुई तो किसान इस बांध के पानी से धान के पौधों की सिंचाई कर लेते हैं। किसानों के मुताबिक इस साल यह बांध समय के पहले ही लबालब भर गया है। किसानों का कहना है कि यह बांध कभी सूखता भी नहीं है...