घाटशिला, सितम्बर 20 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत के कटाशमारा गांव में विगत रात्रि नौ हाथियों के एक दल ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों के झुंड ने गांव के किसान दिनेश टुडू के खेतों में घुसकर धान की खड़ी फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। इस घटना से किसान को भारी नुकसान हुआ है।जानकारी के अनुसार हाथियों का झुंड देर रात जंगल से निकलकर गांव के करीब पहुंचा और सीधे दिनेश टुडू के खेत में घुस गया। हाथियों ने घंटों तक खेत में उत्पात मचाया। हाथियों ने धान की फसल को रौंद दिया और भारी क्षति पहुंचाई। किसान दिनेश टुडू ने बताया कि यह उनकी साल भर की मेहनत थी और इस नुकसान से उनके परिवार के सामने भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने वन विभाग से तत्काल मुआवजे और भविष्य में हाथियों के हमले को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।

हिंद...