घाटशिला, जून 25 -- चाकुलिया: चाकुलिया बीआरसी के गोदाम से 23 बंडल नोटबुक और पुस्तिका को कबाड़ी को बेचने के मामले में पुलिस ने नाइट गार्ड सह आदेश पाल बापी दास को चाकुलिया पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। इस संबंध में बीपीओ (प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी) तरुण गिरी के लिखित आवेदन के आधार पर चाकुलिया थाना कांड संख्या 42/ 25 दिनांक 23 जून के तहत बीआरसी के रात्री प्रहरी सह आदेशपाल बापी दास, वहां चालक रंजीत दास उर्फ लालटू और पुटन टाल मालिक के विरुद्ध बीआरसी के गोदाम से सरकारी किताब एवं नोट बुक चोरी कर कबाड़ी को बेचने के आरोप में कांड दर्ज किया गया था। कांड अनुसंधान के क्रम में चुरा कर बेची गयी किताब एवं नोट बुक को कबाड़ी (टाल) से बरामद कर विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त बापी दास के पास से एक की-पैड मोबाईल फोन को व...