घाटशिला, जून 24 -- चाकुलिया: चाकुलिया में बीआरसी के गोदाम से छात्रों को निःशुल्क वितरण के लिए रखी गई शैक्षणिक पुस्तकों को अवैध रूप से कबाड़ी को बेचने के मामले पर जिला प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। इस मामले में बीआरसी के बीपीओ तरुण गिरी के बयान पर चाकुलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।जिन भवनों और विद्यालयों में पुस्तकें संग्रहित थीं, उन्हें तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। ताकि आगे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न हो सके।इस प्रकरण में संलिप्त पाए गए प्रखंड संसाधन केंद्र के नाइट गार्ड बापी दास को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। बापी दास वर्तमान में पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से इस गंभीर लापरवाही पर 24 घंटे के भीतर स्पष्ट स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश जार...