घाटशिला, सितम्बर 11 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत मिस्त्रीपाड़ा का गड़गड़िया टोला में नगर पंचायत के तहत 18 माह पूर्व निर्मित पीसीसी पथ जर्जर हो गई है। पथ में दरारें पड़ गयी हैं। संवेदक द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने और लापरवाही बरतने के कारण यह सड़क 18 माह में ही टूट कर दरकने लगी है। सड़क के बीच बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। इससे पैदल चलने वालों और खासकर दोपहिया वाहनों के चालकों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। बारिश के मौसम में इन दरारों में पानी भर जाता है। जिससे स्थिति और भी खराब हो जाती है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के समय ही पीसीसी की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए थे। लेकिन उस समय कोई ध्यान नहीं दिया गया।ग्रामीणों ने इस मामले में प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने और सड़क की मरम्मत करवाने की मां...