घाटशिला, नवम्बर 5 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार के नामोपाड़ा स्थित रासमंच प्रांगण में बुधवार को रास पूर्णिमा के अवसर पर राधा कृष्ण की पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुजारी गिरीधारी दास ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। पूजा करने के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा के पूर्व सुबह कीर्तन मंडलियों के साथ नगर कीर्तन किया गया।महोत्सव को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गई है। पूजा को सफल बनाने में कमेटी के पतित पावन दास, दिलीप कुमार दास (लिली), विप्लव दास (बुबाई), रंजीत दास , कथा प्रमुख लक्ष्मी नारायण दास, चंद्र देव महतो, गिरधारी महतो, पशुपति बेरा, देव दास पांडा, रंजीत कुमार दास ,तारक नाथ दास, कृष्ण चंद्र बेरा, विजय मिश्रा,...