घाटशिला, दिसम्बर 4 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो में स्थित सागर बांध के पास की जल मीनार पिछले सात माह से खराब है। जिसके कारण वार्ड संख्या दो और तीन के लगभग 70 परिवारों को पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों को मजबूरी में लगभग 500 मीटर दूर स्थित बाजार से पेयजल लाना पड़ रहा है। वार्ड संख्या तीन में स्थित एक सरकारी कुआं भी जर्जर हो चुका है, जिससे ग्रामीण अब उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। नहाने के लिए लोग सागर बांध का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं भी बढ़ गई हैं।समस्या से परेशान सुनील कुमार मिश्रा, बंकिम बेरा, केशव बेरा, पिकलु बेरा समेत टोला के कई ग्रामीण गुरुवार सुबह स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती के पास पहुंचे और उन्हें पूरी समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने विधायक से ...