घाटशिला, दिसम्बर 4 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित नामोपाड़ा में वर्षो पूर्व निर्मित सरकारी कुंआ जर्जर हो गया है।कुंआ के बगल में ही चबूतरा ध्वस्त हो गया है जिस कारण कुंआ के बगल में ही बड़ा होल हो गया है।कुंआ के जर्जर होने से लोगों के बीच पेयजल की समस्या है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत कार्यालय में कर कुंआ मरम्मत कराने की मांग की है। ग्रामीणों की शिकायत पाकर गुरूवार को नगर प्रबंधक अनंत खलको,प्रभात मिंज,कनीय अभियंता रोहित लकड़ा और असीम नाथ नामोपाड़ा पहुंच कर जर्जर कुंआ का निरीक्षण किया।मौके पर अधिकारियों ने कहा कि नगर पंचायत फंड में कुंआ निर्माण करने या मरम्मत करने का फंड नहीं है।इसपर ग्रामीणों ने वहां पर सोलर जल मीनार निर्माण करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि जल मीनार बनने से भी ग्रामीणों को जल समस्य...