घाटशिला, अगस्त 28 -- चाकुलिया: चाकुलिया थाना क्षेत्र के बारियागजाड़ गांव में एक नाबालिक के साथ छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने मोहन सोरेन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पोक्सो एक्ट के तहत की है।पुलिस के मुताबिक, चाकुलिया थाना कांड संख्या 57/2025 दिनांक 27 अगस्त के तहत मोहन सोरेन (पिता स्वर्गीय दखिन सोरेन) पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65(2) और 351(3) बीएनएस के साथ-साथ पोक्सो अधिनियम की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया गया था।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...