घाटशिला, जनवरी 16 -- चाकुलिया: चाकुलिया में आस्था के प्रतीक नागानल मंदिर में शुक्रवार से दो दिवसीय मकर महोत्सव धूमधाम से शुरू हुआ। पूजा अर्चना के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। नागाबाबा का दरबार रंग-बिरंगे फूलों से खूब सजा है। आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है। पूजा करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु जुटने लगे। परंपरा के मुताबिक थाना प्रभारी संतोष कुमार अपनी धर्मपत्नी कुमारी प्रेरणा के साथ नागा बाबा के दरबार में चांदनी चढ़ाई और पूजा अर्चना की। रविद्र नाथ मिश्रा ने हवन और पूजा कराई। पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई। पुरुष और महिला श्रद्धालु के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर में हवन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। अनेक लोगों ने हवन में भाग लिया। विधायक समीर कुमार मोहंती भी मंदिर में उपस्थित हुए। उन्होंने नागा बाबा के दर...