घाटशिला, जुलाई 11 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित नागानल मंदिर परिसर में भारी बारिश के कारण जल का जमाव हो गया था। जल की निकासी के लिए कोई रास्ता नहीं था। विधायक समीर कुमार मोहंती के निर्देश के बाद विगत बुधवार को नगर पंचायत प्रशासन के तहत जल निकासी का कार्य शुरू हुआ। बावजूद, मंदिर परिसर में भारी मात्रा में जल का जमाव है। इसके कारण मंदिर परिसर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। इसको लेकर शुक्रवार को नगर पंचायत प्रशासन ने मंदिर परिसर में हुए जल जमाव में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया। सफाई सुपरवाइजर असीम नाथ की देखरेख में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने एंटी लार्वा का छिड़काव किया। श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर परिसर में फॉगिंग भी करना जरूरी है। क्योंकि सावन के महीने में मंदिर में पूजा अर्चना केलिए श्रद्धालुओं की भीड़ पह...