घाटशिला, मई 18 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित नागानल मंदिर और गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य द्वार के पास नगर पंचायत के तहत जलापूर्ति के लिए निर्मित पानी टंकी सफेद हाथी साबित हो रही है। अलबत्ता, इस टंकी पर मधुमक्खियों के छत्ते श्रद्धालुओं के लिए घातक साबित हो सकते हैं। क्योंकि टंकी के छत्तों से बड़ी संख्या में मधुमक्खियां अक्सर उड़ते रहती हैं। मधुमक्खियां खतरे का कारण बन सकती हैं।विदित हो कि टंकी के पास से ही सड़क गुजरी है। आसपास में बस्ती है। टंकी के पास लगे नल से पानी लेने के लिए महिलाओं की भीड़ लगती है। वहीं नागानल मंदिर और गायत्री शक्तिपीठ में भी श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। पास में ही एसएफसी का गोदाम है, जहां अनेक मजदूर अनाज का लोडिंग और अनलोडिंग करते हैं। ऐसे में पानी टंकी पर मधुमक्खियों के छत्ते में मौजू...