घाटशिला, सितम्बर 15 -- चाकुलिया: चाकुलिया के नया बाजार स्थित काली मंदिर परिसर में रविवार देर शाम को नागानल कॉलोनी काली पूजा कमेटी की बैठक संदीप चंद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इस वर्ष भी धूमधाम से काली पूजा करने का निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि नागानल कमेटी काली पूजा वर्ष 1996 से होती आ रही है। पूजा को लेकर पूजा आयोजन कमेटी का गठन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूजा के तीसरे दिन दोपहर को महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा और शाम को विसर्जन किया जाएगा। बैठक में सोनू बेरा, कमल सरदार, अजय नाथ, मोनू मिश्रा, कृष्णा सिंह, अभिजीत दास ,सुमन दास, कमल सरदार, मनसा नाथ, गोपी दास, राहुल सिंह, कौशिक सीट, अजय नाथ, देवनाथ दास, आकाश कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...