घाटशिला, अक्टूबर 19 -- चाकुलिया: चाकुलिया के नया बाजार स्थित नागानल कॉलोनी में नागा क्लब इस वर्ष भी धूमधाम से काली पूजा आयोजित कर रही है। कमेटी द्वारा भूत बंगला की आकृति का भव्य पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में है। ज्ञात हो कि नागानल कमेटी काली पूजा वर्ष 1996 से करती आ रही है। कमेटी के संरक्षक संदीप चंद ने बताया कि पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम के कारीगरों द्वारा लगभग 1.50 लाख रुपए खर्च कर भूत बंगला थीम पर भव्य पंडाल का निर्माण चल रहा है। यह पंडाल 40 फीट ऊंचा और 30 फीट चौड़ा होगा। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर और शाम को पुरुलिया के झुमुर सम्राट कुंदन कुमार नाइट का कार्यक्रम आयोजित होगा। पूजा के तीसरे दिन दोपहर को महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा और शाम को विसर्जन किया जाएगा। काली पूजा को सफल बनाने को लेकर कमेटी के अध...