घाटशिला, सितम्बर 11 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो में स्थित नामोपाड़ा के ऊपर टोला की जलमीनार पिछले एक महीने से खराब पड़ी है। इसके कारण लगभग 70 परिवारों के साथ-साथ एक आंगनबाड़ी केंद्र और एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को भी पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या छह की सेविका मीरा दास ने बताया कि उनके केंद्र में 20 बच्चे नामांकित हैंऔर सभी को अपने घर से पीने का पानी लाना पड़ता है। दोपहर के भोजन के लिए सहायिका सारिका बेरा को 300 मीटर दूर अपने घर से पानी लाना पड़ता है। इसी तरह नामोपाड़ा प्राइमरी स्कूल के 52 बच्चे भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें पीने के पानी के लिए पास में रहने वाली गुलाबी बेरा के घर पर निर्भर रहना पड़ रहा है। टोले के 60 से अधिक परिवार पीने और अन्य कामों के लि...