घाटशिला, जून 18 -- चाकुलिया: विगत मंगलवार की दोपहर से हो रही झमाझम से धान के बिचड़ों के लिए वरदान साबित हुई है। इससे किसान हर्षित हैं। किसानों का कहना है कि यह बारिश खेतों में धान के बिचड़ों के लिए अमृत समान है। फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी है। मालूम हो कि क्षेत्र के अनेक किसानों ने अपने खेत में धान का बीज डाल दिए थे। पौधे भी निकल आए थे। परंतु बारिश नहीं होने से धान के पौधे पीले पड़ने लगे थे। इससे किसान चिंतित थे। किसानों को बारिश का इंतजार था। मगर पिछले मंगलवार से मानसून की दस्तक से हो रही बारिश के कारण धान के पौधों में नई जान आ गई है। पौधे हरे भरे हो गए हैं और किसानों के चेहरे खिल गए हैं। किसानों ने बताया कि यह वर्षा से धान के बिचड़ों के लिए संजीवनी साबित हुई है। जिन किसानों ने धान के बीज खेत में डाले हैं, बारिश होने से तेजी से अंकुरित ...