घाटशिला, जून 26 -- चाकुलिया: पिछले दिनों तीन दिन तक हुई भारी बारिश और उसके बाद से प्रतिदिन रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के किसान धान की रोपनी के लिए खेतों की जुताई कर मिट्टी तैयार करने में जुट गए हैं। हल और ट्रैक्टरों से खेत की जुताई हो रही है। यह बारिश खेतों में धान के बिचड़ों के वरदान साबित हुई है और धान के पौधे हरे भरे हैं। जिन किसानों ने समय पर धान के बीज खेतों में डाल दिए थे उनके लिए यह बारिश काफी फायदेमंद साबित हुई है।किसानों के मुताबिक अगले 10 दिनों के अंदर खेतों में धान की रोपनी शुरू हो जाएगी। इसलिए किसान खेतों की जुताई कर मिट्टी तैयार कर रहे हैं। खेतों में पानी भरा है। जुताई के बाद खेतों में खरपतवार सड़ जाएंगे। इसके बाद धान की रोपनी फायदेमंद साबित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...