घाटशिला, जुलाई 5 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के हवाई पट्टी से रेलवे अंडरपास जाने वाली सड़क पर पुराना पीएचईडी कार्यालय के पास शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में माचाडीहा गांव निवासी गुराई मांडी और श्याम मांडी घायल हो गए। घटना के बाद दोनों घायलों को ग्रामीणों द्वारा बाइक से चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉ स्वाति कुमारी ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया जानकारी के मुताबिक माचाडीहा के तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर चाकुलिया बाजार जा रहे थे। इसी दौरान एक अन्य बाइक के साथ उनकी टक्कर हो गईं। इस घटना में दो युवक घायल हो गए। वहीं एक युवक को हल्की चोट आई हैं। दूसरे बाइक चालक दीपक कुमार को भी पैर और कंधे में चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...