घाटशिला, जून 3 -- चाकुलिया: चाकुलिया - माटीहाना मुख्य सड़क पर दिघी गांव के पास मंगलवार को दो बाइकों की सीधी टक्कर में बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा गांव निवासी नसीम खान (27) और मानुषमुड़िया के भदुआ गांव निवासी हेमंत महतो (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक नसीम खान अपनी याम्हा बाइक से चाकुलिया बाजार कर वापस अपने घर जा रहा था। दिघी गांव के पास चाकुलिया आ रहे हेमंत महतो की बाइक ने सीधी टक्कर मार दी। इससे नसीम खान और हेमंत महतो सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गया। दिघी गांव के मिहिराम मुर्मू, आशीष मांडी, श्याम सोरेन ने दोनों घायलों को एक पिकअप वैन से चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। यहां डॉ सुषमा किरण नाग ने घायलों का उपचार किया। दोनों घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें पश्चिम बंगाल के झारग्रा...