घाटशिला, जुलाई 29 -- चाकुलिया: चाकुलिया को केरूकोचा में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बड़ामारा गांव के पास उभरा गड्ढा बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। उक्त स्थल पर अब तक कई बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो चुके हैं। बरसात के मौसम में सड़क पर उभरे इस गड्ढे में पानी भर गया है। इसके कारण अक्सर बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो जाते हैं। इस गड्ढे की मरम्मत नहीं होने के कारण गड्ढा बड़ा होते जा रहा है। ऐसे में थोड़ी भी असावधानी से किसी वाहन के भी दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी मरम्मत जरूरी है। क्योंकि ग्रामीण इलाके यह सड़क काफी व्यस्त सड़क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...