घाटशिला, सितम्बर 16 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सफाई अभियान शुरू किया गया है। इसको लेकर नगर पंचायत के प्रशासक मोटाय बानरा ने विशेष दिशा निर्देश जारी किया है। नगर पंचायत के सफाई कर्मी विभिन्न वार्डों में सफाई करने में जुटे हैं। सफाई कर्मियों द्वारा सड़कों के किनारे की नालियों को साफ किया जा रहा है। पूजा पंडाल के आसपास साफ सफाई की जा रही है। सड़क के किनारे जहां तहां बिखरे कचरे को भी साफ किया जा रहा है। नगर पंचायत कर्मी के अनुसार सफाई अभियान नियमित रूप से जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...