घाटशिला, सितम्बर 21 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत चालुनिया पंचायत में स्थित आस्था के केंद्र शिवराम आश्रम तुलसीबनी में रविवार को चार पंचायत चालुनिया,बिरदोह, जुगीतोपा और बेंद के जल सहिया दीदियों ने नवरात्रि और दुर्गा पूजा के मद्देनजर आश्रम परिसर में साफ-सफाई की। इस दौरान सहियाओं ने स्वच्छता ही सेवा है- गंदगी जानलेवा है,के नारा लगाया।इस अवसर पर आश्रम के आनंद ब्रह्मचारी, बंदना माहाली, रेणुका सिंह, पार्वती मांडी,सलमा हेंम्ब्रम, गिता रानी महतो, चंदना महतो, झरणा मुर्मू, रूपाली हांसदा,अंजली महतो, सुमित्रा मांडी, लतिका महतो, भवानी ग्वाला आदि महिलाएं उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...