घाटशिला, जुलाई 3 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के पश्चिम बंगाल सीमा से सटे चालुनिया पंचायत के पहाड़ों से सटे दुबराजपुर गांव के बड़ाघाट टोला में पांच जलमीनार स्थापित है। उसमें दो जल मीनार कई महीनों से खराब हैं। टोला में स्थापित दोनों चापाकल भी खराब हैं। टोला के 70 परिवार भीषण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। मगर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा पंचायत स्तर से इनकी मरम्मत नहीं हो रही है। आगामी छह जुलाई को बाड़ाघाट में मेला आयोजित होगा और तीन राज्य के लोग जुटेंगे। इस स्थिति में लोगों को पेयजल संकट से सामना करना पड़ेगा।ग्राम प्रधान बैद्यनाथ हांसदा ने बताया कि इस टोला में सोलर आधारित पांच सोलर जल मीनार हैं। दो खराब हैं। प्राथमिक विद्यालय के पास का जल मीनार से भी पानी कम मात्रा में निकलता है। टोला की शर्मिला मांडी, सुमित्रा मांड, छीतामनी मांडी, नोहा ...