घाटशिला, जून 10 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड सभागार में मंगलवार को एक शोक सभा आयोजित कर माटियाबांधी पंचायत के दिवंगत पंचायत सचिव सुनील महतो को श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में अंचल अधिकारी नवीन पुरती, प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा समेत प्रखंड और अंचल के कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत पंचायत सचिव सुनील महतो को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस शोक सभा में पंचायत सचिव कुंज बिहारी साव, प्रदीप कुमार मंडल, बीपीआरओ शिवानंद घाटवारी, कृष्ण चंद्र दंडपाट, सुकुमार घोष, पूनम कुमारी, प्रीति त्रिपाठी, पल्लव भगत, सनी कुमारी, कनीय अभियंता राजेश राउत, हर प्रसाद महतो, जनसेवक विश्वनाथ मांडी, तापस दास, मंगल मुर्मू आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...