घाटशिला, मई 28 -- चाकुलिया: चाकुलिया थाना में बुधवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक घाटशिला के एसडीपीओ अजित कुमार कुजूर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी ने आपसी एकता और भाईचारे के साथ पर्व मनाने का निर्णय लिया। बैठक में समिति के सदस्यों ने कहा कि पर्व के मद्देनजर बिजली और पानी की व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। ताकि पर्व में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।बैठक में निर्णय लिया गया कि बकरीद के दिन सुबह 7 बजे नमाज अदा की जाएगी। बैठक में एसडीपीओ अजित कुजूर ने कहा कि बकरीद के दिन प्रशासन सेवा के लिए सतर्क रहेगा। सोशल मीडिया के फेक न्यूज को नजर अंदाज करें और प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि बकरीद का पर्व आपसी एकता और भाईचारा के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की जानकारी मिले तो इसकी सूचना पुलिस को दें। बैठक को बीडीओ आ...