घाटशिला, जून 17 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया पंचायत अंतर्गत आस्था के प्रतिक तुलसीबनी शिवराम आश्रम में आगामी 27 जून को दोपहर 2:00 बजे जगन्नाथ जीव की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। जबकि 26 जून को नेत्र उत्सव आयोजित होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। आश्रम के आनंद ब्रह्मचारी ने बताया कि आश्रम में रथ यात्रा का इस वर्ष 11 वां वर्ष है। उन्होंने बताया कि रथ का रंग रोगन का कार्य शुरू हो गया है। रथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। आश्रम परिसर स्थित जगन्नाथ मंदिर से निकाली गई रथ यात्रा गांव में ही स्थित मौसी बाड़ी पहुंचेगी। आश्रम समिति के अध्यक्ष ठाकुर दास दियासी, सचिव विजय सोरेन, कोषाध्यक्ष प्रणब बेरा, रुपेश दास,सुभाष चन्द्र महतो, नंद गोपाल महतो, अनुप काटारी, कृष्ण पद महतो, अमुल्य दियासी, मधुसूदन दत्त आदि तैयारियों म...