घाटशिला, जून 10 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अन्तर्गत चालुनिया पंचायत स्थित तुलसीबनी शिवराम आश्रम ( जोड़ाम) में मंगलवार को श्री मां मंगल चंडी की पूजा धूमधाम से हुई। इसके साथ ही ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को मां मंगल चंडी पूजा का समापन हो गया। आज आश्रम में आनंद ब्रह्मचारी ने पूजा अर्चना कराई। पूजा के लिए काफी संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालु आश्रम में पहुंचे और श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर चंचला देवी, मालती देवी, अलका देवी, हेमंती देवी, छाया देवी समेत अनेक महिला श्रद्धालु उपस्थिति रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...