घाटशिला, सितम्बर 25 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातु ग्राम पंचायत अंतर्गत बाड़ियागाजाड़ गांव के कर्मकार टोला में विगत तीन माह से ट्रांसफार्मर खराब है। इसके कारण टोला के ग्रामीण अंधेरे में रहने केलिए मजबूर हैं। ट्रांसफार्मर बदलने का लिखित आवेदन विद्युत आपूर्ति विभाग चाकुलिया में ग्रामीणों ने 24 सितंबर को दिया है। अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है।पंचायत के मुखिया मोहन सोरेन ने विभागीय पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता घाटशिला एवं सहायक अभियंता चाकुलिया से कई दफा दूरभाष के माध्यम से ट्रांसफार्मर लगाने अनुरोध किया। लेकिन अभी तक विभागीय लापरवाही के कारण टोला को ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं हुआ है। यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। अगर जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो ग्रामीणों द्वारा विद्युत आपूर्ति कार्यालय चाकुलिया का घेराव किया ज...