घाटशिला, जून 17 -- चाकुलिया: रामलाल के नाम से मशहूर विशालकाय रामलाल नामक दंतैल हाथी ने तीन माह बाद पश्चिम बंगाल से चाकुलिया वन क्षेत्र में प्रवेश किया है। रात को यह हाथी बंगाल के गिधनी वन क्षेत्र से चाकुलिया के लोधाशोली पंचायत के देवशोल गांव के पास पहुंचा। मंगलवार के सुबह तक रामलाल हाथी बड़ामारा पंचायत के मौरबेड़ा गांव के पास जंगल में आ पहुंचा है। इस हाथी के कारण ग्रामीणों में दहशत है। क्योंकि यह हाथी रात में गांव में घुसकर घर-घर घूमता है और दीवार तोड़कर धान और चावल खाता है। इसके अलावा ग्रामीणों के बागान में केला के पेड़ों को तोड़कर भारी नुकसान पहुंचता है। वहीं चाकुलिया नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में भी घुसकर उत्पात मचाता है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम इस हाथी पर नजर बनाए हुए हैं। ताकि जान और माल का नुकसान नहीं हो।...