घाटशिला, मई 20 -- चाकुलिया: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी मंगलवार को रांची स्थित राज भवन पहुंच कर राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार भेंट की। डॉ गोस्वामी ने राज्यपाल सह राज्य के कुलाधिपति से विश्वविद्यालय और काॅलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण काॅलेजों में पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से शिक्षकों की बहाली नहीं होने के कारण अधिकांश काॅलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...