घाटशिला, जून 30 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत के कदमडीहा गांव के पास चढ़ईडुबा नाला पर ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से बनाई गई बांस की पुलिया भारी बारिश के कारण पानी में डूब गई है और यह गांव टापू बन गया है। गांव के 13 परिवार आफत में पड़े हैं। बांस की पुलिया पर कई फीट पानी बह आ रहा है। इसलिए इस पुलिया से तेज बहाव वाले नाला को पार करना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। इस कैद से मुक्ति कब मिलेगी, को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं। क्योंकि बारिश का दौर जारी है।विदित हो कि कदमडीहा गांव गांव दक्षिण में चढ़ईडुबा नाला से घिरा है। वहीं पूरब, पश्चिम और दक्षिण दिशा में खेत है। मुटूरखाम से धाधिका जाने वाली सड़क से गांव जाने का रास्ता है। मगर गांव और रास्ता के बीच चढ़ईडुबा नाला है और इसी नाला पर ग्रामीणों द्वारा बनाई ग...