घाटशिला, नवम्बर 18 -- चाकुलिया: चाकुलिया में जिला परिषद के डाकबंगला परिसर में मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने पौधा लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मौके पर विधायक ने कहा कि जलवायु संतुलन बनाए रखने के लिए हर नागरिक को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष साहेबराम मंडी, गौतम दास,राजा बारीक,बुवाई दास,सुजीत दास,मिथुन कर,गाबला दत्त,देवाशीष दास,तुम्पा दे आदि मौजूद रहे।स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास क्षेत्र को हरा-भरा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...