घाटशिला, अक्टूबर 6 -- चाकुलिया: चाकुलिया स्टेशन के पास में सोमवार की सुबह अप लाइन पर रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव को बरामद किया है। सूचना पाकर जीआरपी घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में कर लिया है। जीआरपी के पदाधिकारी नेज बताया कि किसी ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जीआरपी ने लाश का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...