घाटशिला, जुलाई 10 -- चाकुलिया: चाकुलिया - माटिहाना मुख्य सड़क पर दीघी गांव के पास गुरुवार को एक 10 चक्का ट्रक के साइलेंसर से अचानक धुआं निकलने से अफरा तफरी मच गई। कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन भी बंद हो गया। ट्रक के साइलेंसर से इतनी अधिक मात्रा में धुआं निकलने लगा कि धुआं के गुब्बर उठने लगे। आसपास के लोगों ने समझा कि कोई बड़ी घटना हो गई है। ट्रक के चालक के मुताबिक ट्रक ब्रेक डाउन हो गया था। ट्रक के इंजन में मोबिल प्रवेश कर गया था। इसलिए साइलेंसर से धुआं निकलने लगा। चालक ने बताया कि यह खाली ट्रक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से ओडिशा के जाजपुर जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...