घाटशिला, जून 29 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी पंचायत का दुधियाशोली गांव लगातार हो रही बारिश से टापू बन गया है। गांव तक जाने वाली एकमात्र सड़क पर निर्मित कल्वर्ट पानी के बहाव से बह गया है। गांव के चारों और जल का जमाव है। इसके कारण ग्रामीणों का गांव से निकलना मुश्किल हो गया है। बारिश होने का सिलसिला जारी है। यहां के ग्रामीण परेशानियों में फंसे हैं। वहीं पंचायत के केंदाडांगरी गांव में शंकर पातर का फूस और टाली से बना घर ध्वस्त हो गया है। इसके कारण शंकर पातर अपनी पत्नी शुरू पातर के साथ दूसरे के घर में शरण लिए हुए हैं। घर ध्वस्त होने के कारण घर के सामान भी बर्बाद हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...