घाटशिला, अगस्त 2 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातु पंचायत के मुटूरखाम गांव का गोनेडीह टोला बरसात में टापू बन गया है। टोला तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। इस टोले में 15 परिवार हैं। इस टोला के बच्चे कभी दो रेल लाइनों के बीच से तो रेल पटरी से गुजर कर मुटूरखाम मध्य विद्यालय में पढ़ने आते हैं। बच्चों को स्कूल आने और स्कूल से जाने के दौरान अभिभावकों को निगरानी करनी पड़ती है। शुक्रवार को टोला के नौ विद्यार्थी स्कूल आए थे। इन्हें निगरानी करते हुए घर ले जाने के लिए कान्हू राम किस्कू आए थे। जानकारी के अनुसार, इस टोला के दक्षिण में सिंदरा खाल है। यह खाल बरसात में पानी से भर गया है। टोला के पश्चिम और पूर्व में खेत है। वहीं उत्तर में रेलवे लाइन है। इस स्थिति में ग्रामीणों को रेलवे लाइन के नीचे की पगडंडी से होकर मुटूरखाम आना पड़ता है। बरसात ...