घाटशिला, जून 14 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत अंतर्गत टांगाशोल गांव में शनिवार को दो दिवसीय नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एसकेजेजी क्लब के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व क्रिकेटर विकाश मिश्रा उपस्थित थे। प्रतियोगिता का उद्घाटन कुणाल षाड़ंगी ने फीता काट कर और बल्लेबाजी कर किया। मौके पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। खेल का आयोजन होने से न सिर्फ आपसी भाईचारा बढ़ता है, बल्कि मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होने से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है। क्रिकेट हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा रहा है और खिलाड़ियों के बीच...