घाटशिला, जुलाई 15 -- चाकुलिया: झारखंड दिव्यांग मोर्चा ने मंगलवार को मोर्चा के संस्थापक सह अध्यक्ष गंगा नारायण दास के नेतृत्व में चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा और अंचल अधिकारी नवीन पुरती को तीन सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन में दिव्यांग, विधवा और वृद्धावस्था पेंशन के चार महीनों की राशि का जल्द से जल्द भुगतान करने, पेंशन राशि का भुगतान नियमित रूप से करने और सभी दिव्यांगों को अबुआ, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने तथा समय पर राशि का भुगतान करने की मांग की। बीडीओ ने भरोसा दिया कि शीघ्र ही बकाये का भुगतान किया जाएगा। ज्ञापन देने के मौके पर सबिता मांडी, महेश गगराई, नारायण महतो, अंबालिका महतो, निर्मल पातर, कृष्णा महतो, रंजीत महाली, धरनी नायक, विश्वजीत मरदीना, अजित बेरा, कृष्णा नायक समेत ...