घाटशिला, अप्रैल 23 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के शिक्षक और कर्मचारियों ने बुधवार को अभ्यास मध्य विद्यालय परिसर से झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एमप्लोई फेडरेशन के बैनर तले ध्यानाकर्षण रैली निकाली। रैली में शामिल शिक्षक नारा लगा रहे थे। अभ्यास मवि से निकली रैली मुख्य पथ होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची। एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ आरती मुंडा की अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक को राज्य सरकार के मुख्य सचिव,सीएम अपर मुख्य सचिव के नाम 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ देने, राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र को विस्तारित करते हुए 62 वर्ष करने, केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ देने,राज्य कर्मियों के एनपीएस में जमा राशि वापस लाने हेतु कदम उठान...