घाटशिला, मई 6 -- चाकुलिया: बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती को झामुमो का केंद्रीय सचिव बनाए जाने पर मंगलवार को चाकुलिया में विधायक कार्यालय सह पार्टी कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। चाकुलिया नगर कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद गुलाब के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। सभी ने फूल-माला पहना कर और मिठाई खिलाकर विधायक का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके नए पदभार के लिए शुभकामनाएं दीं। संगठन को मजबूती देने की उम्मीद जताई। विधायक समीर कुमार मोहंती ने कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की मजबूती और जनहित के कार्यों के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...