घाटशिला, फरवरी 23 -- चाकुलिया: चाकुलिया के डाक बंगला परिसर में विधायक समीर कुमार मोहंती ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में विधायक ने सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हमें अपने प्रयासों को और मजबूत करना होगा। पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक पार्टी की आवाज को पहुंचाना बेहद ज़रूरी है। ताकि राज्य के हर वर्ग तक हमारे सिद्धांत और विकास की योजनाएं पहुंच सके। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और पार्टी की ताकत को और बढ़ाएं। मौके पर झामुमो नेता घनश्याम महतो, प्रमुख धनंजय करुणामय, साहेब राम मांडी,बलराम महतो,शिव चरण हांसदा, मो गुलाब, बाबूलाल मांडी, डोमन माझी,विजय गोस्वामी, भृति सुंदर महतो,शिवानंद नायक,मुखिया फुलम...