घाटशिला, फरवरी 23 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पूर्णापानी गांव के विवाह मंडप परिसर में रविवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह सह वार्षिक वन भोज आयोजित हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार मोहंती, विशिष्ट अतिथि के रूप में झाप्रशि संघ के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल और प्रमंडलीय अध्यक्ष उत्तम दास उपस्थित थे। मंच को संबोधित करते हुए विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि शिक्षकों का मुख्य उद्देश्य शिक्षा का विकास करना और राष्ट्र का निर्माण करना है। उन्होंने शिक्षकों के समर्पण को सलाम करते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की। मौके पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, मनि...