घाटशिला, जून 19 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित चंडेश्वर शिव मंदिर परिसर में आयोजित पांच दिवसीय चड़क पूजा के अंतिम दिन गुरुवार को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पुजारी शिवदास पांडा ने मंत्रोच्चारण कर पूजा कराई। पाट भोक्ता निताइ गोप और उमेश भारती ने पक्का घाट तालाब में स्नान कर पूजा अर्चना की। इसके बाद मुन्ना भारती कील पर और निताई गोप तलवार पर लेट गए। श्रद्धालुओं ने कील और तलवार पर लेटे दोनों भोक्ताओं को कंधे पर उठा कर मंदिर पहुंचाया। झमाझम बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। दोनों भोक्ताओं ने मंदिर में भगवान शिव की पूजा की। इस अवसर पर भोक्ता अशोक दास, बाच्चु मन्ना , हेमंत नाथ, गोपाल दास, शक्ति पद सीट, हरो सीट, मानिक सीट, अर्जुन दास, तन्मय मोदक, तरुण नामाता, उत्तम नाथ, कोका नामाता, स्वप...