घाटशिला, अक्टूबर 6 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातु पंचायत अंतर्गत जोड़ीसा गांव में पिछले दो दिन हुई बारिश के कारण राधा नाथ नायक का मिट्टी का घर क्षतिग्रस्त हो गया है। घर की दीवारें ध्वस्त हो गई हैं। शेष घर की दीवारों में भी दरारें पड़ गई हैं। राधा नाथ नायक परिवार के छह सदस्यों के साथ क्षतिग्रस्त घर में ही रहने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि अपनी जान को जोखिम में डालकर वे अपने परिवार के साथ इस क्षतिग्रस्त घर में रहने के लिए विवश हैं। किसी अनहोनी के डर से रतजगा करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। इसलिए क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत नहीं करा सकते हैं। उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है। पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि गोपाल पात्र ने सोमवार को राधा नाथ नायक के क्षतिग्रस्त घर का जायजा लि...