घाटशिला, जुलाई 30 -- चाकुलिया। चाकुलिया थाना क्षेत्र के सोनाहातु पंचायत के जोड़िशा गांव में मंगलवार की शाम को खेत जोत रहे ट्रैक्टर के पलट जाने से भातकुंडा गांव निवासी वरुण नायक उर्फ पुटू नामक चालक की मौत हो गयी। चालक खेत के कीचड़ में ट्रैक्टर के नीचे करीब चार घंटे तक दबा रहा। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने एक जेसीबी मंगा कर ट्रैक्टर हटावाया। इसके बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को एक टेंपो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक भालुकबिंदा गांव निवासी परिमल महतो के ट्रैक्टर को जोड़िशा गांव में खेत जोतने के लिए चालक वरुण नायक ले गया था। कीचड़ से भरे खेत जोतने के दौरान अचानक ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्ट...