घाटशिला, सितम्बर 20 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के कालापाथर पंचायत भवन के पास जेएसएलपीएस आजीविका सखी मंडल कालापाथर क्लस्टर का शनिवार को वार्षिक आमसभा आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए।इस दौरान विधायक समीर कुमार मोहंती ने महिला समूहों को कुल 18 लाख रुपये का ऋण राशि (प्रत्येक तीन समूह को 6-6 लाख रुपये) अपने हाथों से प्रदान किया। साथ ही 50 महिला सखी दिदियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह कालापाथर पंचायत के मुखिया शिवचरण हांसदा, झामुमो नेता गोपन परिहारी, राजा बारीक, शिवानंद नायक, कृति महतो, लालू हांसदा, क्लस्टर अध्यक्ष स्वांगी हांसदा, सचिव सोनामणी गोप, कोषाध्यक्ष बासंती पाल, पूजा महतो, लक्ष्मी रानी मांडी, पूर्णिमा सोरेन, रेखा घाटवा...